
Mohammad Shami Roza Controversy : रोहित शर्मा को मोटा कहने वालीं कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रोजा नहीं रखने वाले विवाद पर अपनी राय रखी है।
मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में रोजा नहीं रखा था। मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया। इसके बाद मोहम्मद शमी के रोजा नहीं रखने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। मौलानाओं ने मोहम्मद शमी के रोजा नहीं रखने पर इसे शरीयत के खिलाफ बताया। इसके बाद इस विवाद में रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली शमा मोहम्मद भी कूद पड़ी हैं। शमा मोहम्मद शमी के सपोर्ट में उतर आई हैं।
शमी के खिलाफ नहीं
मोहम्मद शमी इस समय दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान मोहम्मद शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया। जिसके बाद लोग मोहम्मद शमी के बारे में अलग-अलग कमेंट करने लगे। किसी ने इसे देशहित मे बताया तो किसी ने कहा कि मोहम्मद शमी ने रोजा न रखकर बहुत बड़ा गुनाह कर दिया है। शमी के रोजा विवाद में शमा मोहम्मद कूद पड़ी है। बता दें कि शमा मोहम्मद कुछ दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा बताकर विवाद खड़ा कर चुकी हैं। लेकिन शमा यहां शमी के खिलाफ नहीं बल्कि सपोर्ट में उतर आई हैं। शमा मोहम्मद मौलानाओं को इस्लाम का पाठ पढ़ाते हुए बताया है कि सफर के दौरान रोजा रखना जरूरी नहीं है।
आपके कर्म ही सबसे महत्वपूर्ण : शमा मोहम्मद
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा इस्लाम में रमजान के दौरान बताया गया है कि जब हम यात्रा कर रहे होते हैं तो हमें रोजा रखने की जरूरत नहीं होती है। यहां पर मोहम्मद शमी यात्रा कर रहे हैं और वह अपने घर पर नहीं हैं। मोहम्मद शमी एक ऐसा खेल खेल रहे हैं जिसमें उन्हें बहुत प्यास लग सकती है। कोई भी इस बात पर जोर नहीं देता कि जब आप कोई खेल खेल रहे हों तो आपको रोजा रखना ही होगा। आपके कर्म ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।
शरीयत के खिलाफ बताया
बता दें कि इससे पहले बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मोहम्मद शमी के रोजा नहीं रखने पर शरीयत के खिलाफ बताया। मौलवी का कहना है कि मोहम्मद शमी ने बहुत बड़ा गुनाह किया है। मौलाना ने इस्लाम का हवाला देकर कहा है कि इस धर्म में रोजा रखना फर्ज है। अगर कोई मुसलमान ऐसा नहीं करता है तो वह बहुत बड़ा गुनहगार है।
जैद ने भी प्रतिकिया दी
मौलाना के इस बयान के बाद मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद जैद ने भी प्रतिक्रिया दी है। जैद ने अपने भाई मोहम्मद शमी का बचाव करते हुए कहा है कि आदमी कुछ भी बोल देता है। इस्लाम का गुनहगार कोई भी मुसलमान अचानक से नहीं बन सकता। साफ तौर पर जैद का ये कहना है कि मौलाना जो कह रहे हैं वे गलत है। जैद ने तो इमाम साबह को इस्लाम की किताबें पढ़ने की नसीहत दे डाली।
यह भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ मना रहे 35वां जन्मदिन, हेयर स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप