बड़ी ख़बरविदेश

‘भारत 100 फीसदी टैरिफ लगाता है, ये ठीक नहीं…’, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने संसद को किया संबोधित

Trump Speech : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत हम 100 फीसदी टैरिफ लगाता है। ये एकदम ठीक नहीं है। आगामी 2 अप्रैल से जो भी देश अमेरिकी आयात पर टैरिफ लगाएगा। उस पर हम भी उतना ही टैरिफ लगाएंगे। दूसरे देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है, लेकिन अब हमारी बारी है कि हम इसी टैरिफ का उन देशों के खिलाफ इस्तेमाल करें

उन्होंने कहा कि अमेरिका मोमेंटम वापस आ गया है। हमारी रूह वापस आ गई है। हमारा गौरव वापस आ गया है। हमारा विश्वास लौट आया है और अब अमेरिकी लोग अपने सपने पूरे कर पाएंगे।

ट्रंप ने कहा कि हमने सिर्फ 43 दिनों में वह कर दिखाया है, जो पिछली सरकारों ने चार साल में भी नहीं किया। अमेरिका वापस आ गया। पिछले 6 हफ्तों में मैंने लगभग 100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं और हमारे महान देश में सामान्य ज्ञान, सुरक्षा, आशावाद और अर्थव्यवस्था को बहाल करने के लिए 400 से अधिक कार्यकारी कार्रवाइयां की हैं।

‘इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर, मैंने हमारी दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी। मैंने हमारे देश पर आक्रमण को रोकने के लिए अमेरिकी सेना और सीमा गश्ती दल को तैनात किया और उन्होंने क्या शानदार काम किया है! नतीजतन, पिछले महीने अवैध सीमा पार करने की घटनाएं अब तक की सबसे कम रिकॉर्ड की गईं। इसकी तुलना में, अमेरिकी इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में हर महीने सैकड़ों हज़ारों अवैध क्रॉसिंग होती थीं।

उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे काम करने के लिए चुना और मैं यह कर रहा हूं। वास्तव में यह कई लोगों द्वारा कहा गया है कि हमारे राष्ट्रपति पद का पहला महीना हमारे राष्ट्र के इतिहास में सबसे सफल है। अमेरिका की गति, गौरव, आत्मविश्वास और उत्साह वापस आ गया है. अमेरिकी ड्रीम पहले से कहीं अधिक बड़ा और बेहतर हो रहा है।

यह भी पढ़ें : 40.85 लाख रुपये की सरकारी ग्रांट का दुरुपयोग करने वाले निजी फर्म के एक और मालिक को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button