Punjab

30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए सिविल अस्पताल का वार्ड अटेंडेंट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू

Chandigarh : भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज सिविल सर्जन कार्यालय, गुरदासपुर में तैनात वार्ड अटेंडेंट रविंदरपाल सिंह को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने दी जानकारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को गुरदासपुर जिले की तहसील बटाला के गांव फुल्के के निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी ने मांगी 40 हजार की रिश्वत

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने अपने चाचा के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था, लेकिन आरोपी ने प्रमाण पत्र जारी करवाने के बदले 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। बाद में सौदा 30,000 रुपये में तय हुआ। जिसके बाद आरोपी ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया था।

विजिलेंस ब्यूरों ने 30 हजार रुपए रिश्वत लेते आरोपी को पकड़ा

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू लिया।

थाने में मामला दर्ज किया गया

उन्होंने बताया कि इस संबंध में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना 8 अमृतसर रेंज में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : CM आतिशी ने मकर संक्रांति पर्व पर कालकाजी सीट से किया नामांकन दाखिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button