कोलकाता हाई कोर्ट ने आरएसएस की रैली को दी अनुमति, राज्य सरकार ने लगाई थी रोक

Kolkata
Kolkata : ममता सरकार ने मोहन भागवत की जनसभा के लिए आरएसएस को अनुमति नहीं दी थी। ममता सरकार का कहना था कि दसवीं बोर्ड परीक्षा के कारण अनुमति नहीं दी गई है। कोलकाता हाईकोर्ट ने इसे लेकर फैसला सुनाया।
कोलकाता हाई कोर्ट ने कहा कि आरएसएस की रैली रविवार को होनी है। इस रैली से किसी को असुविधा नहीं होगी इससे पहले पुलिस ने दसवीं के परीक्षा का हवाला देते हुए रैली करने की अनुमति नहीं दी थी।
मोहन भागवत के शामिल होने की भी संभावना
कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान में आरएसएस के रैली की अनुमति दे दी है। 16 फरवरी को आरएसएस की रैली होने वाली है जिसे लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस ने अनुमति देने से मना कर दिया था। इसके बाद आरएसएस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता हाई कोर्ट के जज ने बंगाल सरकार की आपत्ति को खारिज करते हुए RSS की रैली को अनुमति दी है। इस रैली में आरएसएस चीफ मोहन भागवत के शामिल होने की भी संभावना है।
आवाज कम रखी जाए
कोलकाता हाई कोर्ट ने कहा कि रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जाए और आवाज कम रखी जाए। बंगाल पुलिस ने यह कहते हुए इजाजत देने से मना कर दिया था कि इस समय बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित 10वीं की परीक्षा चल रही है और इसलिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है।
लोगों से भी मुलाकात करेंगे
कोलकाता हाई कोर्ट ने कहा कि आरएसएस की रैली रविवार को होनी है और ये कार्यक्रम सिर्फ एक घंटा पन्द्रह मिनट का होगा इसलिए कोर्ट को नहीं लगता है कि इससे किसी को असुविधा होगी। कोर्ट ने रैली को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने और आवाज कम रखने का आदेश दिया। यहां रैली के बाद मोहन भागवत क्षेत्रीय आरएसएस नेताओं स्थानीय कार्यकर्ताओं और आसपास के क्षेत्रों के प्रमुख लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में किया पेश, 60 साल पुराने टैक्स सिस्टम को बनाएगा पारदर्शी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप