Uttar Pradeshक्राइम

भाभी और देवर के बीच हुआ विवाद, कुल्हाड़ी मारकर किया लहूलुहान

UP Crime News: यूपी के सोनभद्र जनपद में देवर और भाभी के बीच हुए विवाद में देवर ने भाभी की हत्या कर दी। यह घटना 11 फरवरी की रात की बताई जा रही है। देवर शिव पुत्र जवाहिर गौड़ ने अपनी भाभी नूर जहां पत्नी गंगा राम गौड़ पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया।

पुलीस कर रही जांच पड़ताल

सोनभद्र जनपद के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित मधुपुर के खपरी में नूर जहां पत्नी गंगाराम गौड़ 24 वर्षीय पर उसके देवर शिव 20 वर्षीय ने कुल्हाड़ी से हमला किया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी देवर मौका देखते ही फरार हो गया। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश कर रही है।

महिला की हालत नाजुक

घायल महिला को घटनास्थल पर मौजूद लोगों अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में महिला का इलाज किया जा रहा है, लेकिन अभी हालज गंभीर बताई जा रही है। भाभी और देवर के बीच किस वजह से विवाद हुआ यह अभि तक नहीं पता लग पाया है। यह पूरा मामला सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित मधुपुर गांव का है।

यह भी पढ़ें : एसएमसी बैठक में स्कूलों में स्वच्छता और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया गया : शिक्षा मंत्री

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button