
Kejriwal on BJP : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि जगह-जगह लोगों को खुलेआम पीटा जा रहा है। पुलिस को ऊपर से आदेश है कि कुछ नहीं करना है।
केजरीवाल ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को भी अमित शाह जी के गुंडे डराने धमकाने मे लगे हुए हैं। आप’ ने लिखा, प्रचार से रोकने के लिए BJP के गुंडों द्वारा पूरी दिल्ली में हिंसा जारी है। बीजेपी के गुंडे पूरी दिल्ली में आतंक मचा रहे हैं, AAP कार्यकर्ताओं की प्रचार सामग्री छीन रहे हैं, LED Screen वाली गाड़ियों पर हमला कर रहे हैं।
‘दिल्ली में गुंडागर्दी की हदें’
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग अमित शाह के इशारे पर खामोश बैठकर सिर्फ़ तमाशबीन बने हुए हैं। दिल्लीवाले, इस गुंडागर्दी और हिंसा के लिए BJP को बुरी तरह हरा कर सबक सिखाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी बुरी तरह से हार रही है। अमित शाह जी बुरी तरह से बौखला गए हैं। अब वो दिल्ली के लोगों पर सीधे-सीधे हमले करवा रहे हैं। जगह-जगह लोगों को खुले आम पीटा जा रहा है। पुलिस को ऊपर से आदेश है कि कुछ नहीं करना। मजबूरी में पुलिस खड़े होकर जनता पर खुलेआम हो रही हिंसा को देखती रहती है।
‘दिल्ली में ऐसे खुलेआम गुंडागर्दी…’
केजरीवाल ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि दिल्ली में ऐसे खुलेआम गुंडागर्दी हो सकती है। सीएम आतिशी ने लिखा, दिल्ली में गुंडागर्दी की हदें पर हो गई हैं। चुनाव में हार की बौखलाहट से अब बीजेपी के कार्यकर्ता गली गली में गुंडागर्दी कर रहे हैं. यह वीडियो देखिए. गोविंदपुरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से हाथापाई कर के पर्चे छीने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : रोहतास में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत , गंभीर रूप से घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप