Waqf Bill : JPC ने संशोधित विधेयक और ड्राफ्ट रिपोर्ट किया स्वीकार, अध्यक्ष बोले – ‘कल स्पीकर के सामने करेंगे पेश’

Waqf Bill : वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर जेपीसी की बैठक हुई। इस बैठक में जेपीसी ने संशोधित विधेयक और ड्राफ्ट रिपोर्ट स्वीकार किया है। बैठक के बाद जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल का बयान आया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि जिस तरह से इस समिति में सभी ने पिछले 6 महीनों में बैठकों में भाग लिया। बैठकों में विस्तृत विचार-विमर्श और चर्चा हुई।
भाजपा सांसद और वक्फ(संशोधन) विधेयक पर गठित JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि आज की बैठक में, मैं JPC के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं, जिस तरह से इस समिति में सभी ने पिछले 6 महीनों में बैठकों में भाग लिया। बैठकों में विस्तृत विचार-विमर्श और चर्चा हुई और 6 महीने के बाद, JPC की एक मसौदा रिपोर्ट आई और 27 तारीख को JPC द्वारा किए गए संशोधनों के अनुसार संशोधित विधेयक को बहुमत से सभी सदस्यों ने अपनाया। अब हम इसे कल स्पीकर के सामने पेश करेंगे।
पक्ष में 16, विपक्ष में 11 वोट
आपको बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर लगातार बैठक हो रही है। अब बैठक का सिलसिला थम गया है। इसका मतलब है कि आज जेपीसी की बैठक हुई। इस बैठक में जेपीसी सदस्यों के बीच वोटिंग हुई। इस बैठक में ड्राफ्ट रिपोर्ट और संशोधित बिल को लेकर सहमति बन गई। वोटिंग की चर्चा करें तो पक्ष में 16 वोट पड़े। विपक्ष की बात करें तो 11 वोट पड़े।
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में पिता-पुत्र से मारपीट करने के मामले में 25 पर मुकदमा दर्ज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप