ट्रंप ने कोलंबिया पर लगाए कई प्रतिबंध, राष्ट्रपति पेट्रो ने अमेरिका पर 25 फीसदी टैरिफ का कर दिया ऐलान

America-Colombia
America-Colombia : अमेरिका ने कोलंबिया पर कई प्रतिबंध लगा दिए तो वहीं राष्ट्रपति पेट्रो ने अमेरिका पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया हैं।
राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को लेकर एक्शन शुरू कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे कोलंबियाई नागरिकों को दो विमानों में भरकर कोलंबिया भेज दिया। कोलंबिया ने इन विमानों को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए और उन्होंने कोलंबिया पर एक्शन लेते हुए कई सेंक्शन लगा दिए। राष्ट्रपति पेट्रो ने ट्रंप को आंख दिखाते हुए अमेरिका के खिलाफ 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया।
बैन लगाने का आदेश दे दिया
कोलंबिया द्वारा विमानों की लैंडिंग की इजाजत नहीं दिए जाने से नाराज डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के अधिकारियों के वीजा को रद्द करने और तत्काल ट्रैवन बैन लगाने का आदेश दे दिया। साथ ही कोलंबिया के सत्ताधारी दल के सभी सदस्यों और समर्थकों पर भी वीजा प्रतिबंध लगा दिया। इस बड़ी कार्रवाई के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। हम कोलंबिया के द्वारा नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
अमेरिका पर सैंक्शन भी लगा दिए
डोनाल्ड ट्रंप के बड़े एक्शन के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति अवैध कोलंबियाई नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने खुद का जहाज अमेरिका भेज कर अवैध प्रवासियो को वापस बुलाने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही कोलंबिया ने अमेरिका पर सैंक्शन भी लगा दिए।
अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं
वहीं कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि अमेरिका कोलंबियाई प्रवासियों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं कर सकता। मैं कोलंबियाई प्रवासियों के साथ अमेरिकी विमानों को प्रवेश की अनुमति से इनकार करता हूं। कोलंबियाई प्रवासियों को स्वीकार करने से पहले उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार के लिए अमेरिका को एक प्रोटोकॉल स्थापित करना चाहिए।
पूरी देश में निर्यात किया जाएगा
अमेरिका के इस ऐलान के बाद कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने जवाब देते हुए कहा डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान मुझे डरा नहीं सकते। पेट्रो ने कहा कि कोलंबिया किसी का उपनिवेशक देश नहीं है। उन्होंने कहा कि कोलंबिया अमेरिका पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा और अमेरिका के अलावा पूरी देश में निर्यात किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जीतन राम मांझी ने की आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की मांग, बताई वजह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप