पश्चिम बंगाल में रेल हादसा, तिरुपति एक्सप्रेस को ट्रेन ने मारी टक्कर, तीन डिब्बे पटरी से उतरे

West Bengal

West Bengal

Share

West Bengal : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पद्मपुकुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया हैं। इस घटना में पार्सल वैन से टकराने के बाद तिरुपति एक्सप्रेस के दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हावड़ा स्टेशन से कुछ दूरी पर हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

पार्सल वैन ने डिब्बों को टक्कर मार दी

अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के खाली डिब्बों को पद्मपुकुर से शालीमार यार्ड ले जाया जा रहा था। तभी पार्सल वैन ने डिब्बों को टक्कर मार दी जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई। अधिकारी ने बताया कि पटरी से उतरने का मामला तब हुआ जब पार्सल वैन पद्मपुकुर स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन के दो खाली डिब्बों से टकरा गई जिन्हें रेलवे साइडिंग में ले जाया जा रहा था।

खाली डिब्बों से टकरा गई

अधिकारी ने कहा कि इस की जांच की जा रही है कि पार्सल वैन कैसे बीच रास्ते में डिब्बों के रास्ते में आ गई और पटरी बदलते समय खाली डिब्बों से टकरा गई और क्या उक्त पार्सल वैन के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की थी। अधिकारी ने कहा कि यह कोई बड़ी घटना नहीं थी और शालीमार-संतरागाछी मार्ग पर रेल यातायात केवल बीस मिनट के लिए आंशिक रूप से बाधित हुआ।

काम चल रहा है

उन्होंने कहा कि पद्मपुकुर के पास साइडिंग लाइन पर दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए और इससे पास मुख्य ट्रैक का एक हिस्सा बाधित हो गया जिससे रेल यातायात आंशिक रूप से बाधित हो गया। उन्होंने कहा कि पटरी साफ करने और रेल यातायात पूरी तरह बहाल करने के लिए काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें : पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें वजह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप