BiharDelhi NCRHaryanaPunjabUttar Pradeshबड़ी ख़बरमौसम

यूपी में ठंड का असर कम, जानिए दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत के सभी राज्यों में ठंड का दौर जारी है। सुबह और रात के वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है और दोपहर के समय निकलने वाली धूप से लोगों को काफी राहत मिल रही है। हालांकि इस बीच उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

दरअसल, बीते कुछ दिनों से प्रदेश के तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है और ठंड में भी कमी आने लगी है। बता दें कि केवल उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर के तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है और ठंड का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। वहीं राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरा भी अब खत्म हो चुका है।

कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम

मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा देखे जाने की संभावना है। राज्य में मंगलवार को 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ठंड का असर अब कम होने लगा है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में राज्य में बारिश हो सकती है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है, जिसके बाद ठंड में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

कैसा रहेगा दिल्ली समेत इन राज्यों का मौसम

बता दें कि दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार, पंजाब सहित अन्य राज्यों में ठंड का दौर अभी भी जारी है, लेकिन ठंड का असर अब कम हो रहा है और घने कोहरे से राहत मिल रही है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा देखने को मिल रहा था, और कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि अब ठंड का असर कम हो गया है। सुबह और रात के वक्त तापमान में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन दिन में तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा अब खत्म हो चुका है।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में किन्नर अखाड़े का पहला महाकुंभ, आशीर्वाद के लिए लगी श्रद्धालुओं की कतार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button