काशीपुर में CM धामी बोले – ‘उत्तराखंड विकास के निरंतर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा’

Civic Elections : उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार – प्रसार में अपनी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी ताबड़ – तोड़ रोड शो कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम धामी ने काशीपुर में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। इसके साथ ही उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और उनके सहयोग से उत्तराखंड विकास के निरंतर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और उनके सहयोग से उत्तराखंड विकास के निरंतर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पेय जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि को बढ़ाने के लिए हम तेजी से काम कर रहे हैं। पौराणिक मंदिरों का नवनिर्माण किया जा रहा है। करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न प्रकार की परियोजनाएं जारी हैं। जल्द से जल्द हम और अधिक कामों को धरातल पर उतारने का काम भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : सैफ अली खान मामले में कांग्रेस के आरोपों पर अजित पवार ने किया पलटवार, कहा- कोलकाता से मुंबई …
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप