
Maharashtra : नए साल का जश्न मुंबई की सड़कों पर नियमों की धज्जियां उड़ाने का गवाह बना। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने देर रात अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, नए साल की रात 17,800 गाड़ियों का ई-चालान किया गया, जिससे 89,19,750 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 153 लोग पकड़े गए
पुलिस ने 153 लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया। इसके अलावा, 2,893 लोग लापरवाही से वाहन चलाते हुए पाए गए, जिन पर कार्रवाई की गई।
रेड लाइट जंप और ओवरस्पीड पर भी शिकंजा
नए साल पर 1,731 गाड़ियों को रेड लाइट जंप करने के लिए चालान किया गया, जबकि 842 गाड़ियां ओवरस्पीडिंग की दोषी पाई गईं। नो एंट्री में घुसने पर 868 गाड़ियों पर चालान काटा गया।
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की लंबी लिस्ट
123 बाइक चालकों का चालान तीन सवारी बैठाने के कारण किया गया। 109 चालकों को गाड़ी चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया। 40 वाहनों पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग के लिए, जबकि दो गाड़ियों पर खतरनाक ड्राइविंग के लिए कार्रवाई हुई।
सीट बेल्ट और यूनिफॉर्म की अनदेखी पर भी जुर्माना
432 कार चालकों का चालान सीट बेल्ट न पहनने पर किया गया, और 200 वाहन चालकों पर यूनिफॉर्म न पहनने के कारण जुर्माना लगाया गया।
नए साल पर सख्ती से नियमों का पालन कराने की कोशिश
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सख्त अभियान चलाते हुए नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 89 लाख रुपये से ज्यादा का चालान काटा। इस बड़े अभियान का मकसद सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखना था। पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि मुंबई में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जम्मू में 14 विदेशी आतंकवादी ढेर, 13 आतंकी नेटवर्क का खुलासा, पुलिस ने बताई पिछले साल की उपलब्धि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप