बड़ी ख़बरविदेश

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन, बॉर्डर की ओर बढ़ रहे तालिबान के लड़ाके

Border tension : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है। हाल ही में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की। जिसके बाद तालिबान ने बदला लेने की बात की। अब तालिबान के 15 हजार लड़ाके पाकिस्तान की तरफ बढ़ रहे हैं, वहीं पाकिस्तान भी तैयारी कर रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि दोनों की तरफ से बॉर्डर पर तैनाती बढ़ा दी गई। तालिबान ने एयरस्ट्राइक का बदला लेने की बात की। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान दूतावास को तलब किया। अफगान तालिबान की बात कर लेते हैं। उनके पास भारी मात्रा में हथियार बताए जाते हैं। उसके साथ ही तालिबान लड़ाकों को पहाड़ों पर हमले करने का अभ्यास है, वहीं विदेश मंत्री ने एक मंच पर कहा था कि हमारे सामने ब्रिटेन, रूस, और यूएस नहीं टिक पाए।

इस विवाद की वजह क्या है ?

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) है, जो पाकिस्तान के नाक में दम किए है। तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में हमला किया, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान ने इसी के जवाब में एयरस्ट्राइक की। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में कई लोगों की मौत हो गई। इसमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं बताई जा रही हैं। इसके बाद से ही टेंशन बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें : गुरमीत सिंह खुड्डियां द्वारा नीति के प्रारूप संबंधी आढ़तियों, शेलरों मालिकों के साथ किया विचार-विमर्श

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button