मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना, कहा – ‘परभणी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं…’

Parbhani incident : मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना, कहा - 'परभणी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं...'
Parbhani incident : मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को घेरा है। महाराष्ट्र के परभणी की घटना को लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है। बीएसपी सुप्रिमो मायावती ने सोमवार को कहा कि भारतीय संविधान के मूल निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अनादर, अपमान व उनके करोड़ों अनुयाइयों के प्रतिहीन भावना का दुखद परिणाम है।
मायावती ने कहा कि परभणी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं। कांग्रेस व भाजपा आदि कोई इनका सच्चा हितैषी नहीं है। सबकी नीयत, नीति में खोट. परभणी घटना को लेकर कांग्रेसी नेता का आज दौरा घड़ियाली आंसू, क्योंकि बाबा साहेब के जीतेजी व उनके देहान्त के बाद भी कांग्रेस का उनके व उनके अनुयाइयों के हित व कल्याण के प्रति रवैया हमेशा जातिवादी व तिरस्कारी रहा है।
इनके मुंह में राम बगल में छुरी
उन्होंने कहा कि इनको दलित-पिछड़ों की याद केवल इनके बुरे वक्त में आती है। इसी क्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री से संसद में बाबा साहेब विरोधी टिप्पणी को वापस लेने की मांग को लेकर बीएसपी द्वारा कल देश भर में जिला मुख्यालयों पर शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की सर्वसमाज से अपील है। बाबा साहेब के नाम पर छलावापूर्ण राजनीति करने वालों से सावधानी जरूरी है।
मायावती ने कहा कि बीएसपी का अम्बेडकरवादी आत्म-सम्मान का मूवमेन्ट ’बहुजन समाज’ को वोट के माध्यम से शासक वर्ग बनाने का राजनीतिक मिशन है, जबकि दूसरी पार्टियां केवल इनके वोटों के स्वार्थ के खातिर अम्बेडकरवादी होने का ढोंग करती रहती हैं। दलित, बहुजन के हितों में इनके मुंह में राम बगल में छुरी जैसा है।
यह भी पढ़ें : 23 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय किसान दिवस, जानें क्या है इसका इतिहास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप