रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, कई इमारतों से टकराए यूक्रेनी ड्रोन

Moscow :

Moscow : रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, कई इमारतों से टकराए यूक्रेनी ड्रोन

Share

Moscow : रूस के कजान शहर में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसे हमले का मामला सामने आया है, जहां तीन ऊंची इमारतों पर यूएवी (ड्रोन) से हमला किया गया। इस हमले की तस्वीरें भी सार्वजनिक हो गई हैं। रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को सीधे तौर पर दोषी ठहराया है।

रूस के कजान शहर में 9/11 जैसी घटना घटी है, जहां तीन बड़ी इमारतों पर ड्रोन से हमला किया गया। रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है। ड्रोन हमलों ने मॉस्को से लगभग 800 किलोमीटर पूर्व में स्थित कजान शहर के कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया, जिससे इमारतों के परखच्चे उड़ गए और भीषण आग लग गई। इस हमले के कारण हुए नुकसान और मौतों का आंकलन किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य के लिए टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही UAV अटैक की तस्वीरें

बता दें कि कजान की हाई राइज इमारतों पर हुए UAV अटैक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। इन वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि विभिन्न दिशाओं से आ रहे किलर ड्रोन (UAV) हवा में ही इमारतों से टकरा रहे हैं, और टकराने के बाद जोरदार धमाका भी होता है। वहीं रूस ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है।

स्थानिय अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह हुई, जिसमें कज़ान शहर में तीन कामिकेज़ ड्रोनों ने कई आवासीय ऊंची इमारतों पर हमला किया। कई मीडिया समूहों ने इस हमले का प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा शूट किए गए वीडियो क्लिप प्रकाशित किए हैं, जो हमले के क्षण और उसके परिणामों की भयावहता को दर्शा रहे हैं।

रूस की तरफ से सामने आ रही जानकारी से कयास लगाए जा रहे हैं कि इन इमारतों में रहवासी रह रहे थे। इसलिए इस हमले में जनहानि की बात से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। हालांकि, अब तक किसी की मौत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि घटना स्थल पर आपातकालीन सेवाएं भेज दी गई हैं। वहीं टेलीग्राम चैनलों का दावा है कि प्रभावित इमारतों से निवासियों को निकाला जा रहा है। 

इससे पहले रूसी रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि यह ड्रोन अटैक यूक्रेन की तरफ से किया गया था। वहीं मंत्रालय ने शनिवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर ये भी कहा कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने तातारस्तान गणराज्य की राजधानी कजान शहर के ऊपर एक यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहन को मार गिराया है।

कजान में हुआ था 16वां ब्रिक्स सम्मेलन

बता दें कि रूस के कजान शहर में 2024 में ही 16वां ब्रिक्स सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस ब्रिक्स सम्मेलन में पहली बार संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, मिस्र  और इथियोपिया को सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। वहीं इस हमले को अमेरिका में हुए 9/11 (वर्ल्ड ट्रेड सेंटर) हमले की तरह ही बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : दो दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, आज करेंगे अगरतला का दौरा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप