सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर लगा बिजली मीटर, पीएसी और आरएएफ की गश्त जारी

Sambhal

Sambhal

Share

Sambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर भारी फोर्स के बीच बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाया। इससे पहले डीएम-एसपी के नेतृत्व में इस अभियान के दौरान 49 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। इसमें 1.30 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया।

सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर मंगलवार को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए फोर्स के साथ अधिकारी पहुंचे। एएसपी ने बताया कि एहतियाती तौर पर फोर्स को लगाया गया है। पुराना मीटर हटा कर स्मार्ट मीटर लगाया गया है। शहर एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने बताया कि केबल खींचने और स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम दीपासराय में किया जा रहा है।

चोरी के मामले आसानी से पकड़े जा सकेंगे

जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर मीटर बदला गया है। सांसद के आवास पर लगे मीटर में कोई गड़बड़ी नहीं पकड़ी गई है। आसपास के घरों में भी स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। एसडीओ ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने से बिजली चोरी के मामले आसानी से पकड़े जा सकेंगे।

भीड़ को भड़काऊ भाषण देने का आरोप

स्मार्ट मीटर से कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। बताया कि 100 से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। केबल भी खींची गई है। मालूम हो 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में सांसद नामजद आरोपी बनाए गए हैं। भीड़ को भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इस कार्रवाई के बाद से लगातार पुलिस प्रशासन का शिकंजा सांसद पर कसता जा रहा है।

1.30 करोड़ रुपये की जुर्माना रिपोर्ट बनाई

इससे पहले डीएम और एसपी के नेतृत्व में शनिवार को बिजली विभाग की टीम ने नखासा तिराहा, खग्गू सराय, रायसत्ती रोड और दीपा सराय में 49 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। इसमें चार मस्जिद और एक मदरसा भी शामिल है। बिजली विभाग ने 1.30 करोड़ रुपये की जुर्माना रिपोर्ट बनाई है।

आरोपियों से वसूली की जाएगी

जो बिजली चोरी के आरोपियों से वसूली की जाएगी। डीएम ने बताया कि संभल शहर में सबसे अधिक लाइनलॉस इन्हीं इलाकों में होता है। हर महीने करोड़ों रुपये की बिजली चोरी की जाती है। इसलिए यह कार्रवाई सुबह की गई थी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने जानकारी दी कि चेकिंग के दौरान 200 से ज्यादा कटिया कनेक्शन थे लेकिन कार्रवाई शुरू होते ही लोगों ने केबल हटा दिए या काट दिए। इसकी भी जांच कराई जाएगी।

  • नखासा मस्जिद में बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसमें 12.25 लाख रुपये का जुर्माना बनाया गया है। इस मस्जिद में पंखे और एसी लगे हुए थे। गर्म पानी करने की व्यवस्था थी।
  • दीपा सराय में निहारियो वाली मस्जिद में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसमें 4.28 लाख रुपये का जुर्मान लगाया गया है।
  • नखासा इलाके की गंज वाली मस्जिद में बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसमें 8.24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
  • दीपा सराय में स्थित मोहम्मदी वाली मस्जिद में बिजली करने के मामले में 4.07 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
  • खग्गू सराय मदरसे में 9.2 किलोवाट भार की बिजली चोरी पकड़ी गई है। बिजली विभाग ने 9.41 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बनते ही बदल गए… ईवीएम के बचाव में आए उमर अब्दुल्ला तो भड़की कांग्रेस, कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप