Georgia : रेस्तरां में 11 भारतीय नागरिकों की मौत, दूतावास ने जारी किया बयान

Share

Georgia : जॉर्जिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा है कि जॉर्जिया में 11 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। गुडौरी में एक पहाड़ी रिसॉर्ट में शव मिले हैं। इसके साथ ही आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, चोट और हिंसा के कोई निशान नहीं मिले हैं। बताया जा रहा है कि सभी शव दूसरी मंजिल के बेडरूम में थे।

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय दूतावास ने गुडौरी में 11 भारतीय नागरिकों की मौत पर दुख जताया है। इसके साथ ही परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कहा है कि दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि शवों को शीघ्र स्वदेश भेजा जा सके। हम शोक संतप्त परिवारों के भी संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप