Delhi NCRबड़ी ख़बर

Mahila Adalat : ‘दिल्ली में गृह मंत्रालय केवल नाम का है, जमीन पर काम नहीं कर रहा है’ आप की महिला अदालत में बोले अखिलेश यादव

Mahila Adalat : दिल्ली में आप ने महिला अदालत लगाई। इस कार्यक्रम में अखिलेश यादव शामिल हुए। इस दौरान अखिलेश यादव का संबोधन हुआ। उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि गृह मंत्रालय दिल्ली में केवल नाम का है. वो जमीन पर काम नहीं कर रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि जो घटनाएं दिल्ली में हो रही है, जहां से सरकार चल रही है. कल्पना कीजिए कि अगर दिल्ली में ऐसा हो रहा है तो, देश में क्या हो रहा होगा. गृह मंत्रालय दिल्ली में केवल नाम का है. वो जमीन पर काम नहीं कर रहा है. निर्भया की घटना के बाद, न केवल दिल्ली के लोग, देशभर के लोग जाग उठे. दिल्ली की सरकार को कानून बदलना पड़ा।

दिल्ली के लोगों के साथ भेदभाव

अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने दिल्ली के लोगों के साथ भेदभाव होते देखा है. इतना कुछ होने के बाद भी आपका हौसला कम नहीं हुआ है। आपका संघर्ष दिखाई दे रहा है। आपने जो सुरक्षा का मुद्दा उठाया है, मुझे पूरा भरोसा है कि माताएं और बहने मिलकर अपने दिल्ली के लाल को सम्मान दिलाने का काम करेंगे. जहां माताओं का साथ मिल जाए, उस पार्टी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।

‘…अमित शाह के लिए कोई मुद्दा ही नहीं हैं

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि कानून व्यवस्था कोई मुद्दा ही नहीं है, महिला सुरक्षा कोई मुद्दा ही नहीं है। दिल्ली में रोज 17 बच्चों की किडनैपिंग होती है। दिल्ली में रोज 10 महिलाओं का किडनैप होता है। आप महिलाएं बीजेपी और अमित शाह के लिए कोई मुद्दा ही नहीं हैं। पूरे साल चुनाव और सरकार गिराना उनका मुद्दा है। इस बार जब बीजेपी वाले वोट मांगने आएं तो आप भी उनसे कह देना मेरे लिए बीजेपी कोई मुद्दा नहीं है। अमित शाह एक बार कह दो कि आप से दिल्ली नहीं संभल रही तो ये एक करोड़ महिलाएं दिल्ली को ठीक कर देंगी।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बनते ही बदल गए… ईवीएम के बचाव में आए उमर अब्दुल्ला तो भड़की कांग्रेस, कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button