बड़ी ख़बर

PM Modi : ‘योगदान उल्लेखनीय है…’ जयंती पर पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

PM Modi : आज प्रणब मुखर्जी की जन्म जयंती है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक्स पर उनकी तस्वीर पोस्ट की और उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के विकास में प्रणब बाबू का योगदान उल्लेखनीय है. उन्हें सभी क्षेत्रों में सर्वसम्मति बनाने की अद्वितीय क्षमता प्राप्त थी।

पीएम मोदी ने कहा कि प्रणब बाबू एक अद्वितीय सार्वजनिक व्यक्ति थे. वे एक उत्कृष्ट राजनेता, एक अद्भुत प्रशासक और उनके पास ज्ञान का भंडार था। भारत के विकास में प्रणव बाबू का योगदान उल्लेखनीय है. उन्हें सभी क्षेत्रों में सर्वसम्मति बनाने की अद्वितीय क्षमता प्राप्त थी। यह शासन में उनके व्यापक अनुभव और भारत की संस्कृति के साथ-साथ लोकाचार के बारे में उनकी गहरी समझ के कारण था. हम अपने राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए काम करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Azamgarh : जहरीली शराब मामले में सपा विधायक रमाकांत यादव पर गैंगस्टर की कार्रवाई, रंगेश यादव है गैंग लीडर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button