UP News: डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- सरकारी मिलीभगत से चल रहा गोरखधंधा?

UP News
UP News : डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। अखिलेश यादव नें कहा कि क्या सरकारी मिलीभगत से यह गोरखधंधा चल रहा है? आरोपी पकड़े क्यों नहीं जा रहे हैं? उत्तर प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया।
पुलिस बनकर धमकाया जा रहा
उन्होंने डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो रहे लोगों को न्याय मिलने की बात लिखी। वही बीजेपी सरकार के डिजिटल इंडिया के नारे को लेकर सरकार को निशाने पर लिया। मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि झूठा थाना बनाकर, दिखाकर और लोगों को धमकाकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ किया जा रहा है। नकली वर्दी में पुलिस बनकर धमकाया जा रहा है। लोगों से ऑनलाइन पैसे की वसूली की जा रही है।
परिवार का पैसा वापस कराए
अखिलेश यादव ने नोएडा और लखनऊ की घटनाओं का भी जिक्र किया। लिखा कि उत्तर प्रदेश की सच्ची पुलिस से अपील है कि नोएडा में ठगे गए परिवार का पैसा वापस कराए। ठगों को गिरफ्तार करे। नहीं तो जनता ‘डिजिटल हैं… तो अनसेफ हैं’ का नारा देगी। अखिलेश यादव ने कई सवाल भी लिखे। सवालों के जरिए बीजेपी को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा कि यह सवाल जनता पूछ रही है। जब पैसा एक खाते से ट्रांसफर होकर किसी दूसरे खाते में ऑनलाइन जा रहा है, तो फिर क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है?
मिलीभगत का गोरखधंधा चल रहा है क्या?
जिसके एकाउंट में जा रहा है, क्या सरकार के पास उसका कोई केवाईसी नहीं है? आम जनता को बार-बार केवाईसी के लिए दौड़ाया जाता है, अपराधियों को क्या पूरी छूट है? ऐसी घटनाएं बीजेपी राज में ही क्यों हो रही हैं? ये कोई बहुत बड़ी सरकारी मिलीभगत का गोरखधंधा चल रहा है क्या?
डिजिटल अरेस्ट जैसे ठगी के तरीक़े से कोई नकली वर्दी में पुलिस बनकर बात ही नहीं करता है बल्कि वीडियो पर झूठा थाना बनाकर, दिखाकर और धमकाकर ऑनलाइन पैसे भी वसूल लेता है।
यह भी पढ़ें : दलितों का वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने वाले आज बांग्लादेश हिंसा पर चुप हैं – CM योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप