Maharashtra : ‘इसका फैसला कल लिया जाएगा’, सीएम पद के सवाल पर बोले एकनाथ शिंदे

Share

Maharashtra : महायुति को बहुमत मिला है। अभी सीएम के नाम पर फैसला नहीं हुआ है। इसी बीच एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता की समस्याओं को सुनने और समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है, तीनों सहयोगियों के बीच मजबूत तालमेल है।

एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा। मैंने पहले ही पार्टी को अपना बिना शर्त समर्थन दिया है और हर फैसले का पालन करूंगा। चुनावी व्यस्तताओं के बाद आराम करने पहुंचे शिंदे ने अपनी तबीयत को लेकर भी अपडेट दिया। मेरी तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन अब सब ठीक है। मेरी तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन अब सब ठीक है।

उन्होंने कहा कि अपने 2.5 साल के कार्यकाल में मैंने कभी छुट्टी नहीं ली. लोग लगातार मुझसे मिलने आते रहे, इसी वजह से मेरी तबीयत खराब हो गई थी। उनकी सरकार जनता की समस्याओं को सुनने और समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है। मैंने पहले ही पार्टी नेतृत्व को अपना बिना शर्त समर्थन दिया है और उनके हर फैसले का समर्थन करूंगा।

‘जनता ने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया है’

एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार के 2.5 साल के कार्यकाल का काम इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. जनता ने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया है, जिससे विपक्ष को नेता चुनने का भी मौका नहीं मिला। आगे उन्होंने कहा कि इसके तीनों सहयोगियों के बीच मजबूत तालमेल है. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि इसका फैसला कल लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : जयराम रमेश महंगाई पर बोले, “लोगों की सैलरी नहीं बढ़ रही और पीएम मोदी हाइप बनाने…”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप