
Delhi : प्रशांत विहार में तेज धमाका हुआ। इसी पर केजरीवाल ने पोस्ट किया है और उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में आराम से और सुरक्षित जीने का सबको अधिकार है. गृहमंत्री अमित शाह जी, कृपया नींद से जागिए।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मर्डर, रंगदारी, लूट और लगातार बढ़ते क्राइम से जनता पहले से ही डर के साये में है और आज एक धमाका भी हो गया. दिल्ली में आराम से और सुरक्षित जीने का सबको अधिकार है. गृहमंत्री अमित शाह जी, कृपया नींद से जागिए और अपनी जिम्मेदारी निभाइए।
ये है मामला
जानकरी के लिए बता दें कि दिल्ली के प्रशांत बिहार में तेज धमाका हुआ। जिसके बाद अफरा – तफरी मच गई। पुलिस को मौके पर बुलाया गया। इस मामले में जांच चल रही है। डॉग स्क्वाड और बम स्क्वाड को बुलाया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंचीं। इस धमाके पर स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की तेज आवाज सुनाई दी। एक टैंपो में धमाका हुआ। इसके साथ ही पार्क की बाउंड्री वॉल के पास धमाका हुआ।
डीसीपी ने बताया
डीसीपी पूर्वी दिल्ली अपूर्वा गुप्ता ने कहा, तमाम जगह पर स्टाफ की तैनाती पहले ही की गई थी। चेकिंग भी हो रही थी। मार्केट इलाकों में तुरंत स्टाफ की तैनाती बढ़ाई गई है। हम इलाकों को सैनिटाइज भी कर रहे हैं। भीड़ – भाड़ वाली मार्केट में मार्केट प्रबंधन को सचेत कर रहे हैं। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें : PM Modi : पीएम नरेंन्द्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-नकारे गए नेता सदन को बाधित करते हैं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप