Other Statesबड़ी ख़बर

Jammu – Kashmir : NIA का बड़ा एक्शन, कई ठिकानों पर की छापेमारी

Jammu – Kashmir : आतंक से जुड़ी गतिविधियों पर जम्मू – कश्मीर के कई इलाकों में एनआईए की छापेमारी चल रही है। एनआईए की छापेमारी 8 ठिकानों पर चल रही है। इसमें रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ शामिल है। बता दें कि आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि एक हफ्ते पहले भी छापेमारी की थी। एनआईए ने टेरर फंडिंग के संदेह में छापेमारी की थी। बजालहता में एक व्यक्ति के मकान में छापा मारा था। एनआईए ने जांच की तो उस व्यक्ति के घर से 15 लाख रुपए बरामद हुए थे। इसके साथ ही यह भी पता चला कि उसके रिश्ते में हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी था। यह 1992 में शामिल हुआ था। कुछ सालों से वह पाकिस्तान के सियालकोट में है। इसके बाद एनआईए की टीम ने साहिल से पूछताछ की थी।

लगातार आतंकी हमले

जानकारी के लिए बता दें कि जब से जम्मू – कश्मीर में सरकार बनी है तब से आतंकी हमले बढ़ गए हैं। इस महीने लगातार आतंकी हमले देखे गए। 18 अक्टूबर को शोपियां में आतंकी हमला हुआ था। 20 अक्टूबर को गांदरबल में आतंकी घटना हुई। इसके साथ ही पुलवामा में आतंकी ने कायराना हरकत की थी। एक मजदूर को गोली मारी गई थी। हालांकि वह घायल हुआ था। इस महीने की बात करते हैं तो आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ देखी गई।

यह भी पढ़ें : Bihar : CM नीतीश कुमार ने एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत की जीत पर दी बधाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button