पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय हाइवे लुटेरों के गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार,  पिस्तौल बरामद

Success of Punjab Police
Share

Success of Punjab Police : एक महत्वपूर्ण सफलता में, एसएएस नगर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हाइवे लुटेरों और छीने जाने वाले गिरोह के सरगना को गांव लेहली के पास गोलीबारी के बाद गिरफ्तार किया. उसके पास से .32 कैलिबर की पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए यह जानकारी पंजाब के निदेशक जनरल पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को दी.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ती के रूप में हुई है. जो एसएएस नगर के दंदराला का निवासी है। पुलिस टीम ने उसकी प्लेटिना मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर छीना-झपटी और लूट के कई मामले दर्ज हैं। सत्ती का गिरोह मुख्य रूप से अंबाला-डेरा बस्सी हाइवे पर रुकी हुई गाड़ियों को निशाना बनाता था. पंजाब तथा हरियाणा में कई लूट और छीना-झपटी की घटनाओं में शामिल था।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी सत्ती और उसके तीन अन्य साथी 3 और 10 नवम्बर 2024 को डेरा बस्सी उप-मंडल के लालरू क्षेत्र में हुई दो लूट/छीना-झपटी की घटनाओं में शामिल थे. जिसमें नकद, मोबाइल और सोने के आभूषण लूटे गए थे। डीजीपी ने कहा कि आगे की जांच चल रही है और अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए, एसएसपी एसएएस नगर दीपक पारीक ने कहा कि लूट और छीना-झपटी की घटनाओं की जांच के दौरान सत्ती द्वारा संचालित लुटेरों के गिरोह के बारे में विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई, जो लालरू में हाल ही में हुई घटनाओं के तथ्यों और सबूतों से मेल खाती थी।

कार्रवाई करते हुए, डीएसपी डेरा बस्सी, बिक्रमजीत सिंह बरार की अगुवाई में पुलिस टीम ने मानव और तकनीकी सूचनाओं पर काम करते हुए सत्ती की गतिविधियों को ट्रैक किया। जब पुलिस टीमों ने उसे गांव लेहली के पास पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी सत्ती ने पुलिस पर गोलीबारी की। एसएसपी ने बताया कि आरोपी द्वारा तीन गोलियां पुलिस वाहन को लगीं और पुलिस टीम द्वारा की गई प्रतिकारक गोलीबारी में आरोपी सत्ती के दाहिने पैर में गोली लगी। आगे की जांच जारी है और सत्ती के अन्य साथियों की पहचान और गिरफ्तारी की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि मामला पुलिस थाना लालरू में दर्ज किया गया है।

रिपोर्टः अमित कुमार संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा स्पीकर 19 नवंबर को फरीदकोट जिले के नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप