Uttar Pradeshक्राइम

Pratapgarh : बारात में डीजे पर डांस के दौरान बारातियों के दो गुट में विवाद, दो की मौत, एक घायल

Murder of to People : प्रतापगढ़ से बड़ी ख़बर है. जहां बारात में डांस के दौरान मारपीट और डबल मर्डर से सनसनी फैली गई. बताया गया कि दोनों मृतक और एक घायल पंजाब निवासी हैं. मामले में पुलिस ने तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है. अभी नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच जारी है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है.

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चकौडिया गांव का मामला

मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चकौडिया गांव का है. जहां बारात में डांस के दौरान जमकर खूनी संघर्ष हुआ. बारात में मारपीट से दो व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. नशे में डीजे पर डांस और चेन चोरी के आरोप में पूरा विवाद होना बताया जा रहा है.

चेन चोरी को लेकर शुरू हुआ था हंगामा

आपको बताते चलें कि लीलापुर थाना क्षेत्र से मनोज कुमार की बारात लालगंज क्षेत्र में विदेशी गौतम के घर गई थी. शादी समारोह में द्वार पूजा चल रही थी. इसी दौरान बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे. जिसके बाद चेन चोरी का आरोप लगा कर हंगामा शुरू हुआ. इसी को लेकर बारातियों के दो गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष होने लगा. बारातियों के एक दबंग गुट ने दूसरे गुट के ऊपर लाठी डंडे से हमला बोल दिया. हमले में दो व्यक्ति पवनदीप और इंद्रप्रीत की मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह सभी अपने दोस्त की शादी में शिरकत करने के लिए जालंधर से प्रतापगढ़ आए थे.

पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए 9 दबंगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय का कहना है डीजे पर डांस को लेकर नशे में बारातियों में मारपीट हुई. दो बरातियों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति घायल है. 9 लोगों को हिरासत में लेते हुए मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

रिपोर्टः मनीष ओझा, संवाददाता, प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें  : संजौली मस्जिद के बाद राम कृष्ण मंदिर पर दो पक्षों के बीच हिआ विवाद, की पत्थरबाजी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button