Other Statesबड़ी ख़बर

Maharashtra : पीएम मोदी ने महाविकास अघाड़ी पर साधा निशाना, कहा – ‘परेशानियों को बढ़ाने के…’

Maharashtra : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 तारीख को वोटिंग होगी। इसी कड़ी में छत्रपति संभाजी नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण के खिलाफ रही है। पिछले 10 वर्षों से OBC समाज का प्रधानमंत्री इन्हें बर्दाश्त ही नहीं हो रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि महाविकास अघाड़ी वालों ने महाराष्ट्र के परेशानियों को बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया है। मराठवाड़ा में लंबे समय से पानी का संकट रहा है, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी वाले हमेशा हाथ पर हाथ धरे रहें। हमारी सरकार में पहली बार सूखे के खिलाफ ठोस प्रयास शुरू की। कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने के लिए विकास पर नहीं बटवारे पर भरोसा करती है।

‘कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण के खिलाफ रही है’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आगे बढ़ने से रोकती है ताकि सत्ता पर पीढ़ी दर पीढ़ी इनका कब्जा बना रहा है इसलिए कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण के खिलाफ रही है। पिछले 10 वर्षों से OBC समाज का प्रधानमंत्री इन्हें बर्दाश्त ही नहीं हो रहा है। कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर खुलेआम बयान देते हैं कि वो आरक्षण को खत्म कर देंगे।

20 तारीख को वोटिंग

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर चुनाव होने हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 तारीख को वोटिंग होगी। 23 को मतगणना होगी। ऐसे में सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगा रही हैं। गठबंधन की बात करें तो महाविकास अघाड़ी की बात करें तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी, कांग्रेस शामिल है। महायुति की बात करें तो एकनाथ शिंदे की शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी शामिल है।

ये भी पढ़ें : पंजाब सरकार अग्निवीरों को सेवा मुक्ति के बाद देगी रोजगार : मोहिंदर भगत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button