केंद्र के पैसे से चलती है AMU फिर भी पिछड़ों और वंचितों को आरक्षण नहीं : CM योगी

CM Yogi in Khair : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप चुनाव में प्रचार के लिए अलीगढ़ की खैर विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बारे में कहा कि यह केंद्र के पैसों से चलती है लेकिन यहां वंचितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण नहीं है. अलीगढ़ के विकास में खैर की भूमिका क्या हो इसके लिए आपसे चर्चा करने आया हूं.
‘मुसलमानों को 50 फीसदी आरक्षण मिलता’
उन्होंने कहा कि AMU में मुसलमानों को 50 फीसदी आरक्षण मिलता है लेकिन पिछड़े और वंचितों को नहीं. मंडल कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार आरक्षण की सुविधा वंचितों और पिछड़ों के लिए है लेकिन एएमयू में ऐसा नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि जब भारत सरकार पैसा दे रही है तो नौकरी और शिक्षा में एससी-एसटी को आरक्षण मिलना ही चाहिए. सीएम योगी ने कांग्रेस, बसपा और सपा पर आरोप लगाया कि यह लोग वोट बैंक की खातिर राष्ट्रीय एकता और अखंडता से समझौता करते हैं.
‘विपक्षी पार्टियों ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह को भुलाया’
उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने भी डबल इंजन की सरकार चुनी. सुरक्षा सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है. उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह को भुला दिया लेकिन बीजेपी ने उनके नाम पर अलीगढ़ में स्टेट यूनिवर्सिटी बनवाई. यह भविष्य में एक श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी बने इसके लिए बीजेपी कैंडिटेट को जिताइए.
‘आतंकवाद की जड़ है आर्टिकल 370’
उन्होंने जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा साहब नहीं चाहते थे कि संविधान में आर्टिकल 370 जुड़े लेकिन नेहरू जी ने जबरदस्ती कर इसे जुड़वाया. भारतीय संविधान से कश्मीर को अलग किया गया. वहां आतंकवाद की जड़ ही आर्टिकल 370 था. कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस इसकी बहाली का समर्थन कर रही हैं. वहां विधानसभा में प्रस्ताव पास किया गया है.
यह भी पढ़ें : जालंधर ग्रामीण पुलिस ने हाई-प्रोफाइल हत्या के मामले में मुख्य शूटर को दबोचा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप