बड़ी ख़बरविदेश

US Election Result : ‘रणनीतिक साझेदारी को और…’, जीत पर पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई

US Election Result : अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को पीछे छोड़ दिया है। अब डोनाल्ड ट्रंप अगले राष्ट्रपति होंगे। ऐसे में पीएम मोदी ने ट्रंप को बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होने कहा कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं। आइए मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं।

ट्रंप ने समर्थकों को संबोधित किया

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी ऐसा कुछ भी नहीं। मैं अमेरिकी लोगों को आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हर नागरिक मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर एक दिन मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वह मज़बूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।

बहुमत के लिए 270

जानकारी के लिए बता कि राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। नतीजों की बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत हासिल हो गया है। राष्ट्रपति चुनाव के बहुमत के लिए 270 का आंकड़े तक पहुंचना होता है। इस आंकड़े को पार कर लिया है। हालांकि कमला हैरिस ने थोड़ी टक्कर जरुर दी, लेकिन वो काफी नहीं थी। जब से ही काउंटिंग शुरू हुई। डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही रुझानों में आगे दिखाए दिए।

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस द्वारा शिव सेना नेताओं पर पेट्रोल बम हमलों में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button