देश के किसी नागरिक पर कोई संकट आता है तो हम उनके साथ खड़े हैं : पप्पू यादव

MP Pappu Yadav to Media
Share

MP Pappu Yadav to Media : लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने पर पप्पू यादव ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी उनका व्यक्तिगत कोई झगड़ा नहीं है लेकिन अगर देश के किसी नागरिक पर कोई संकट आता है तो हम उनके साथ खड़े हैं. वहीं पप्पू यादव ने कहा कि झारखंड चुनाव की लड़ाई भीतरी नायक और बाहरी गुंडों के बीच की है.

‘मैं केवल अपने कामों में लगा हुआ हूं’

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने उन्हें जानलेवा धमकी मिलने पर कहा, “…मैं केवल जनता के कार्यों, झारखंड चुनाव आदि की जिम्मेदारी में लगा हुआ हूं… यह स्वाभिमान की लड़ाई है, बाहरी गुंडो और भीतरी नायक के बीच की लड़ाई है। बाहरी लोगों ने जिस प्रकार छत्तीसगढ़ और ओडिशा पर कब्जा किया वैसे ही वे यहां(झारखंड) भी कब्जा करना चाहते हैं… मैं केवल अपने कामों में लगा हुआ हूं.

‘जिसे मारना है आकर मार दे’

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पप्पू यादव से मिलना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई मुझसे मिलने नहीं देता है… उनका काम है धमकी देना लेकिन मेरा काम अपने कार्यों में लगे रहना है… मैंने चिट्ठी भी लिख दी है कि आप अपनी सुरक्षा लौटा लें… मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है। जिसे मारना है आकर मार दे… इस देश की जनता मेरे लिए भगवान है और मैं मरते दम तक उसकी मदद करूंगा… मेरा किसी से निजी झगड़ा नहीं है हालांकि देश के किसी नागरिक पर यदि कोई संकट आता है तो हम उनके साथ खड़े हैं.

यह था मामला

बता दें कि सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें उन्होंने लॉरेंस गैंग से जानलेवा धमकी मिलने की बात कही थी. इस दौरान उन्होंने कॉल्स के स्क्रीन शॉट और कई ऑडियो क्लिप्स भी साझा किए थे.

यह भी पढ़ें : वायनाड में प्रियंका बोलीं… सबसे पहले मेरे भाई ने यहीं खोली ‘मोहब्बत की दुकान’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप