
Abhinav Arora : दो दिनों से सोशल मीडिया पर मशहूर बाल संत अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में अभिनव अरोड़ा को जगदगुरू रामभद्राचार्य स्टेज पर फटकार लगाई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद अभिनव और उनके परिजन को खूब ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ रही है। इस बीच, अभिनव अरोड़ा के घरवाले आज मथुरा कोर्ट पहुंचे और 7 यूट्यबरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
इस मामले में अभिनव अरोड़ा ने कहा कि 19 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया, इसलिए कोर्ट की शरण पहुंचा हूं। मेरा एक वीडियो जिसमें रामभद्राचार्य महाराज जी भी हैं, वायरल हो रहा है लेकिन इस वीडियो के जरिए कुछ यूट्यूबर मेरी भक्ति पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। जब बात मेरी भक्ति की आ गई है तो मैं कोर्ट की शरण में पहुंचा हूं।
अभिनव के वकील आजाद ने बताया कि बच्चे की माता की ओर से एक प्रार्थना पत्र मथुरा न्यायालय में दाखिल किया गया है, जिसमें 7 यूट्यूबरों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. जब पुलिस द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया तो उसके बाद अभिनव और उनका परिवार परेशान होकर मथुरा कोर्ट की सड़क पहुंचा है। आज सुनवाई के बाद कोर्ट ने 6 नवंबर की अगली सुनवाई की तारीख लगाई है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने 25 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, टोटल 146 कैंडिडेट हुए घोषित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप