Assembly Elections : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट की जारी, 23 उम्मीदवारों के नाम

Assembly Elections : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी की। कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव, जलगांव से स्वाति वाकेकर, भुसावल से राजेश मानवटकर, यवतमाल से मांगूलकर और वर्धा से शेखर शिंदे को उतारा है। सियोन कोलीवाडा से गणेश कुमार यादव, वसई से विजय गोविंद पाटिल और श्रीरामपुर से हेमंत ओगले को टिकट दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतगणना होगी। ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। इसमें कई बड़े नेताओं के नाम शमिल थे। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, का नाम शामिल है। बता दें कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने सीट फॉर्मूले को लेकर ऐलान कर दिया था।
यह भी पढ़ें : Uttarkashi: मस्जिद को लेकर माहौल गर्म, पुलिस से भिड़ गई भीड़, फिर दे दना दन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप