
Chhibramau News: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र से पेड़ पर शव के लटके मिलने का मामला सामने आया है। जिसे देख लोगों में हलचल मच गई है। पुलिस को पेड़ से लटके शव के मिलने की सूचना दी गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या का लगाया आरोप
यह पूरा मामला कन्नौज जिले में जीटी रोड हाईवे का है, जहां एक ट्रक ड्राइवर का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना मिलते ही वह घटनास्थान पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस के आने से पहले ही शव को नीचे उतरवा लिया। आक्रोश में आए परिजनों और ग्रामीणों ने रोड को जाम कर हंगामा किया। परिजनों ने चौकी इंचार्ज पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने और मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस ने बुलाई फोर्स
रोड जाम कर हंगामा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस के जाम हटवाने के लिए आसपास के थानों से फोर्स बुलानी पड़ी, जिसके बाद लोगों से बात की गई। आक्रोश में आए लोगों को समझा कर जाम हटवाया गया। परिजनों की मांग पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई करने की बात की है। पुलिस का कहना है कि अभी एस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, जांच के बाद ही पता चलेगा की यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का।
यह भी पढ़ें : Accident Case: शारदा नदी में बस के पलटने से हुआ बड़ा हादसा, तीन की मौत, 50 से अधिक गंभीर घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप