Bahraich News: एक और तेंदुआ पकड़ा गया, ग्रामीणों को मिली राहत

Bahraich News
Bahraich News: शुक्रवार की सुबर बहराइच में एक और तेंदुआ पकड़ा गया है। बीते दिनों में भी एक तेंदुआ पकड़ा गया था। वन विभाग की इस कार्रवाई से लोगों ने राहत दिखाई दे रही है। पिछले 20 दिनों में पकड़ा गया यह तेंदुआ वन विभाग के लगाए गए पिजरे द्वारा पकड़ा गया है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजौली के अयोध्या पुरवा गांव में तेंदुए के आतंक से लोग डरे हुए थे। तेंदुए के हमले में कई लोगों के घायल होने और कई मवेशियों के शिकार होने की घटना सामने आ रही थी। जिसके बाद प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर वन महकमा एक्टिव मोड पर आया था।
दहशत में हैं ग्रामीण
अयोध्या पुरवा गांव में तेंदुए को पकड़ने के लिए दो दिन पहले पिंजरा लगाया गया था, जिसमें गुरूवार की रात तकरीबन 1 बजे तेंदुआ फंस गया। रात में ही वन विभाग की टीम पिंजरे को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर रेंज कार्यलय सुजौली ले गई। तेंदुए के पकड़े जाने की खबर सुनने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि पिंजरा तो रखा गया था मगर बकरी नहीं फंसाई गई थी। यदि बकरी फंसाई जाती तो अन्य तेंदुए भी पकड़ में आ जाते।
16 अक्तूबर को एक तेंदुए को हलौरा गांव के पास लगे पिंजरे में पकड़कर सोहेलवा वन्य क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर छोड़ा गया था। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर ही भी गांव के पास तीन तेंदुए दिखाई दिए। वन विभाग की टीम फिर एक बार तेंदु को पकड़ने के प्रयास में जुड़ गई थी, मगर ग्रामीणों में एक दहशत की लहर दौड़ने लगी थी।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप