UP News: 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 32 आपराधिक मुकदमे थे दर्ज

UP News
UP News: देर रात अतरौली थाना पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इनामी बदमाश के विरुद्ध अलीगढ़ और बुलंदशहर जनपद के अलग-अलग थानों पर 32 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मौके से 9 हजार रुपए की नगदी, तमंचा और कार बरामद हुई है। पकड़ा गया आरोपी दिनेश कुमार उर्फ डीके निवासी गांव भगवंत थाना आहार जिला बुलंदशहर जिले का रहने वाला है।
बिना नंबर प्लेट की कार में था सवार
अतरौली सीओ संर्जना सिंह ने बताया कि अतरौली थाना इलाके के रायपुर चौकी अंतर्गत कासिमपुर पुलिया के समीप देर रात पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान सामने से एक बिना नंबर प्लेट की कार आ रही थी, जो पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से जाने लगी। पुलिस द्वारा उसका पीछा किया, तो गाड़ी चालक ने घबराकर अपनी गाड़ी आम के बाग में उतार दी, जिसकी वजह से गाड़ी आम के पेड़ से टकरा गई।
गाड़ी से उतरते समय गाड़ी चालक ने पुलिस पर फायर किया, जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायर किया। जिससे उसके दाहिने पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें घायल व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश, जनपद बुलंदशहर का रहने वाला बताया है। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति जनपद अलीगढ़ और बुलंदशहर में 50 हजार का इनामिया बदमाश है। उसने लूट और चोरी जैसी कई घटनाएं को अंजाम दिया है। जिसके पास से 9 हजार रुपए की नगदी, तमंचा और कार बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें : महिला को घायल कर प्रेमी तीन साल के बेटे को लेकर फरार, हत्या कर दफनाया मासूम का शव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप