Lalitpur Accident Case: एमपी से तीन दर्जन मजदूरों से भरे टैक्टर के पलटने का मामला सामने आया है। मजदूरी कर के लौट रहे मजदूरों से भरा टैक्टर तेज रफ्तार होने के कारण पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से कोहराम मच गया। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को हादसे की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर तत्काल इलाज करने के लिए निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों ने भेजा अस्पताल
राजघाट सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत यूपी एमपी बॉर्डर पर स्थित राजघाट पर मजदूरों से भरे टैक्टर के पलटने के कारण करीब डेढ़ दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जिला चिकित्सालय से दो गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। अन्य घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में ही किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर दशहरे के पर्व पर एमपी के हीरावल से मजदूरी कर लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया।
तत्काल इलाज के दिए निर्देश
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज खांन और सीएमएस डॉक्टर मीनाक्षी सिंह अस्पताल पहुंची। सभी घायलों को समुचित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई और तत्काल इलाज करने के लिए निर्देश दिए गए। शेष मजदूरों का स्थानीय स्तर पर इलाज करा कर घर भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर बरामद कर आगे कि विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : RMPSU: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









