Gonda News: गोदाम में रखे अवैध पटाखों में लगी आग, एक की मौत

Gonda News

Gonda News

Share

Gonda News: इटियाथोक में शनिवार को देर रात किराना गोदाम में रखे अवैध पटाखों में अचानक से विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आया एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। घायल को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, हालत नाजुक होने के कारण वहां से चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।

शनिवार को रात तकरीबन साढ़े 10 बजे गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग पर इटियाथोक बाजार के मध्य तेलियानी मोड़ के पास एक गोदाम में अवैध पटाखों में आग लगने से विस्फोट हो गया। इस विस्फोट से गोदाम के परखच्चे उड़ गये और 400 मीटर दूर खड़ी गाड़ी के शीशे भी चकनाचूर हो गये साथ ही अन्य गाड़ियों के शीशे क्रेक हो गए हैं।

किराना दुकान में रखे थे अवैध पटाखे

बताया जा रहा है कि यह गोदाम रामजी गुप्ता की किराना दुकान का था। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन समाप्त होते ही अचानक गोदाम में जोरदार विस्फोट हुआ। जिसमें रामजी गुप्ता का 28 वर्षीय बेटा बुरी तरह से झुलस गया। पड़ोस के लोगों की भीड़ घायल को तुरंत अस्पताल ले गई। डॉक्टर्स ने हालत नाजुक होने के कारण घायल को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था, मगर बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

धमाके की आवाज पूरे बाजार में सुनाई दी। धमाके से गोदाम के सामने लगा टिनशेड हाईवे के दूसरी तरफ जाकर गिरा। गोदाम में रखा सारा सामान जल गया। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।  घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, इस मामले में जो भी विधिक कार्रवाई होगी, की जाएगी। 

यह भी पढ़ें : Hapur News: पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक घायल सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप