
UP News : यूपी के लखीमपुर खीरी के बीजेपी विधायक योगेश शर्मा के थप्पड़ कांड मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीजेपी विधायक के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं, कई संगठनों के हजारों लोग विलोबी मेमोरियल हॉल मैदान में जुटे। यहां पर जनसभा करने के बाद जुलूस की शक्ल में विधायक समर्थकों की भीड़ कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान रास्ते भर जुलूस में शामिल भीड़ एडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाती रही।
इस बीच विधायक योगेश शर्मा के समर्थन में सजातीय लोग आगे आए हैं। कुर्मी समाज के लोग उनके साथ हैं। इस संबंध में एक स्वाभिमान सम्मेलन भी आयोजित किया गया और विधायक के साथ मारपीट की निंदा की गई।
वहीं बीजेपी ने पार्टी की नेता पुष्पा सिंह, पति अवधेश सिंह और 4 अन्य पदाधिकारियों से जवाब मांगा है। दरअसल विधायक योगेश शर्मा को उनकी ही पार्टी के नेताओं ने थप्पड़ मारा है।
जानें क्या है मामला
दरअसल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की प्रधान शाखा में बुधवार को डेलीगेट चुनाव के लिए पर्चे बिक्री किए जा रहे थे। इसी बीच सदर विधायक योगेश वर्मा और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह आमने-सामने आ गए। पुलिस के सामने अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया था। यह मामला अब तूल पकड़ा गया है।
ये भी पढ़ें: जेपी जयंती पर अखिलेश यादव की नीतीश कुमार से अपील, ‘मोदी सरकार से समर्थन वापस ले लें’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप