Mirzapur News : पर्यटक स्थल पर आने वाले कपल्स की वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल, चार आरोपी गिरफ्तार

Mirzapur News
Mirzapur News : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पर्यटक स्थल पर आने वाले युवा जोड़ों सैलानियों को ब्लैक मेल कर मांगते थे रुपए। छिपकर बनाते थे वीडियो और फोटो, गिरोह के चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह गिरोह 25 से 30 घटनाओं में शामिल रही है, मामला चुनार थाना क्षेत्र के दुर्गा जी पहाड़ी का है। एसपी नक्सल ने पत्रकार वार्ता में किया इसका खुलासा।
शक्ति मिशन में मिर्जापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी नक्सल ने खुलासा करते हुए बताया कि चुनार थाना क्षेत्र के दुर्गा जी पहाड़ी जो कि एक पर्यटन और धार्मिक स्थल है। यहां आस-पास के जनपदों से आने वाले युवा कपल्स को गिरोह के द्वारा निशाना बनाते हुए ब्लैकमेलिंग कर धन की मांग की जाती थी।
25 से 30 घटनाओं को दे चुके अंजाम
यह गिरोह पिछले डेढ़ साल में 25 से 30 घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपियों के कार्य करने के तरीके को बताते हुए कहा कि यह सभी पर्यटन स्थल के आसपास पेड़ों और झाड़ियां में छुप जाते थे और वहां आने वाले युवा कपल का चुपके से फोटो और वीडियो बना लेते थे फिर धमकी देते थे कि उनकी बात नहीं माने तो वीडियो को वायरल कर देंगे। समाज के लोकलाज से बचने के लिए लोग आसानी से शिकार बन जाते थे। गिरोह उनके पास से नगदी, जेवरात, मोबाइल, कीमती सामान इत्यादि को छीन लेता था।
एसपी नक्सल ने बताया कि आगे इस तरीके की घटनाओं को रोकने के लिए एक पुलिस चौकी की स्थापना भी जल्द की जाएगी जिसे सैलानियों की सुरक्षा हो सके और ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें : UP News : छात्र ने प्रभु राम की फोटो हटाने से किया मना तो साथी छात्रों ने कर दी पिटाई, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप