
Lalu Prasad Yadav to NDA : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने NDA सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक ट्वीट किया. लालू प्रसाद ने लिखा कि कहीं ये रेल की पटरियां न बेच दें. वहीं इससे पूर्व भी लालू प्रसाद यादव ने लगातार हो रहे रेल हादसों को लेकर सरकार को घेरा था.
‘सेफ्टी-सिक्यॉरिटी घटाने पर रोज हादसे हो रहे’
लालू प्रसाद यादव ने NDA पर तंज कसते हुए लिखा कि 10 बरसों में मोदी की NDA सरकार ने रेल का किराया भाड़ा बढ़ा दिया. प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया. स्टेशन बेच दिए. जनरल बोगियां घटा दीं. बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया. सेफ्टी-सिक्यॉरिटी घटाने पर रोज हादसे हो रहे हैं। फिर भी कहते हैं रेलवे घाटे में हैं। अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें।
पहले भी ट्रेन दुर्घटनाओं को लेकर उठाए थे सवाल
बता दें कि इससे पूर्व भी विगत 30 जुलाई को लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट किया था कि 13 दिनों में 7 रेल दुर्घटनाएं! नियमित होती रेल दुर्घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं। सरकार ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था के मूलभूत कदम भी नहीं उठा रही है। भारतीय रेलवे इतनी असुरक्षित हो चुकी है कि ट्रेनों पर चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा ना हो। रेल के डिब्बे आज चलते फिरते ताबूत बनकर रह गए हैं।
बीते कुछ दिनों में सामने आई हैं कई साजिश
बता दें कि कुछ दिनों में ट्रेन को डीरेल करने की साजिश कई बार उजागर हुई है. कभी ट्रेन की पटरियों पर सिलेंडर तो कहीं लकड़ी का मोटा टुकड़ा तो कहीं ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल रेलवे ट्रैक के आसपास मिल रही है. इससे जीआरपी और पुलिस बल ने सतर्कता बरते हुए कई ऐसी साजिशों को नाकाम भी किया है.
यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : पिकअप को कौशांबी डिपो ने मारी टक्कर, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप