Uttar Pradeshक्राइम

Amethi Murder Case : प्रेमी बना प्रेमिका के परिवार का हत्यारा, बोला प्रेमिका से हो गई थी अनबन

Amethi Murder Case : उत्तर प्रदेश की अमेठी में शिक्षक व उसकी पत्नी और बच्चियों के हत्याकांड का खुलासा हो गया है। अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने शुक्रवार की रात 11:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी चंदन वर्मा को मीडिया के सामने पेश किया और कहा चंदन वर्मा को गौतम बुद्ध नगर जिले में जेवर टोल प्लाजा के पास से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने यह भी बताया चंदन का टीचर की पत्नी से डेढ़ साल से संबंध था। गुरुवार को पहली बार टीचर के घर आया था आरोपी चंदन। शिक्षक सुनील उसकी पत्नी और दो बेटियों को गोली मारने के बाद चंदन ने सुसाइड करने की कोशिश की, उसने खुद पर गोली चलाई लेकिन मिस हो गई और दोबरा डर की वजह से गोली नहीं चला सका और वहां से भाग निकला।

प्रेंस कॉन्फ्रेंस

अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस की उन्होंने कहा हत्याकांड के खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई गई थी। गौतम बुद्ध नगर से एसटीएफ ने आरोपी चंदन को जेवर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया। मौके पर से जो बुलेट बरामद हुई थीं, वह एक ही पिस्तौल से चलाई गई थी। पिस्तौल से 10 गोलियां चलाई गई थी, चंदन खुद को भी गोली मरने वाला था। लेकिन, गोली मिस हो गई और दोबरा डर में गोली नहीं चला सका।

इसके बाद घटना के दौरान आरोपी के सामने जो भी आता गया उसे गोली मारता गया। आरोपी चंदन टीचर के घर में आगे के रास्ते से घुसा था और पीछे के रास्ते से निकला। आरोपी प्रयागराज से होते हुए अलग-अलग संसाधनों से जेवर टोल प्लाजा तक गया था।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button