Uttar Pradesh

Raebareli News : दो दिन से बार-बार लग रही है एक ही घर में आग, रहस्यमय है इसकी वजह

Raebareli News : रायबरेली से एक मामला सामने आया है, जहां दो दर्जन से अधइक जगह पर अचानक ही आग लग गई। आग के लगने से सभी में एक दहशत बैठ गई है। इन सभी जगहों पर आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता। पुलिस को इसकी सूचना दी गई है।

यह मामला बड़ा ही रहस्यमय है, यहां एक ही घर में बार – बार आग लग जाती है। आपको बता दें कि एक ही दिन में अचानक से घर में आग लगने लगती है, मगर घर में रह रहे लोगों को पता ही नहीं चल पाता की यह आग आखिर लग कैसे रही है।

बताया जा रहा है कि घर में अपने आप ही आग वग जाती है और भुजाने के कुछ समय बाद फिर से लग जाती है। घर में से दो मोबाइल फोन, दो चाभी और बाइक के गायब होने की बात भी बताई जा रही है। इस रहस्यमय घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव पहुंची पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है। प्राथमिक रूप से यह मामला चोरी का माना जा रहा है। मगर, कोई यह नही समझ पा रहा कि अचानक से आग कैसे लग जाती है। घटना से काफी हड़कंप मचा हुआ है। रायबरेली के इस मामले ने सबके दिमाग में सवाल खड़े कर दिए हैं।

पीड़ित सूर्य भान सिंह से इस मामले पर बात हुई, तो उन्होंने कहा कि दो दिन से उनके घर में अचानक से आग लग रही है। कुछ दिखाई नहीं देता की कैसे लगी है, बुझाने के बाद अचानक दोबारा से लग जाती है।

यह भी पढ़ें :Aaj Ka Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button