Mahoba News : छत के ऊपर से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर दो की मौत, एक की हालत गंभीर

Mahoba News
Mahoba News : महोबा में मकान की छत के ऊपर से निकला हाई टेंशन लाइन मां-बेटे के लिए यमराज बन गया। छत में कृषि कार्य करने के दौरान अचानक दोनों विद्युत लाइन की चपेट में आ गए और दोनों की तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मृतक की बहन करंट की चपेट में आने से हालत गंभीर बनी हुई है।
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते मां-बेटे की मौत को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष देखने मिला और सभी ने मृतक परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग के साथ-साथ गांव के घरों के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन को हटाने की मांग की है। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के सिजहरी गांव में 35 वर्षीय प्रद्दुम उर्फ ध्रुव यादव अपनी 55 वर्षीय मां रामकली और 26 वर्षीय बहन उषा के साथ मकान की छत पर रखी तिल की फसल को सुखाने के लिए पलटाने का काम कर रहा था, लेकिन उसे नहीं पता था की छत के ऊपर से निकली 11 हजार हाई टेंशन विद्युत लाइन उनके लिए मौत का कारण बन जाएगी और जैसे ही ध्रुव ने तिल की फसल को लोहे के पाइप से पलटाया तभी पाइप छत के ऊपर से निकली विद्युत लाइन में छू जाने से हादसा हो गया।
विद्युत विभाग ने नहीं की कार्रवाई
यह देख मां बचाने दौड़ी तो वो भी करंट की चपेट में आ गई, जबकि छत में करंट आने से बहन उषा भी झुलस गई। हादसा होते देख परिवार और ग्रामीण छत पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मां बेटे दोनों की ही मौत हो गई। घायल उषा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इस घटना से परिवार में जहां मातम है तो ग्रामीणों में आक्रोश है, क्योंकि पूरे गांव में जगह-जगह निकलें हाई टेंशन लाइन लोगों के लिए घातक साबित हो रही हैं और लोगों के अंदर इस घटना से डर और खौफ बढ़ गया।
विद्युत विभाग को सूचना देने के बावजूद भी कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जबकि श्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। इस घटना को लेकर मृतक के पिता धर्मजीत यादव और भाई कम्मोज ने बताया कि पूर्व में कई बार विद्युत विभाग को इस बात से अवगत कराया जा चुका है। मगर, उनके घर के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन को नहीं हटाया गया जिसके कारण ही मां बेटे की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : Unnao News : गौकाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक गंभीर रूप से घायल और एक फरार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप