International Film Festival : देहरादून पहुंचे कई फिल्मी सितारे, जगमग हुई शाम

International Film Festival
International Film Festival : खबर देहरादून से है जहां 9वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज हो गया है। बता दें कि फेस्टिवल में हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के निर्माता, अभिनेता और सिनेमा जगत से जुड़ी कई मशहूर हस्तियां देहरादून पहुंची।
उत्तराखंड के साथ-साथ देश के क्षेत्रीय भाषाओं में बनी फिल्मों और उनमें काम करने वाले अभिनेताओं और निर्माता को एक प्लेटफार्म देने के लिए साल 2015 में इस इवेंट की शुरुआत देहरादून में की गई थी। जो पिछले 9 सालों से हर साल आयोजित किया जा रहा है, इस इवेंट में फिल्म्स, शॉर्ट फिल्म्स एनिमेटेड फिल्म्स म्यूजिक एल्बम और डॉक्यूमेंट्री की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाती है। इस साल भी नौवें फिल्म फेस्टिवल में मंथन फिल्म के साथ कई फिल्मों को दिखाया जाएगा।
अभिनेत्री इला अरुण
इस दौरान कई फिल्मी सितारों, फिल्म डॉयरेक्टर, सिंगर आदि से उत्तराखंड के लोग रूबरू होंगे। तीन दिनों में लगभग 80 से अधिक शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, म्यूजिक एल्बम आदि का प्रदर्शन किया जा रहा है। आज सैम बहादुर फिल्म के प्रदर्शन से फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग हुई। जिसमें देखने के लिए दिव्यांग बच्चों को बुलाया गया।
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल होने के नाते कुछ इंटरनेशनल फिल्म का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। जिसमें आयरलैंड मोरक्को पर्शियन और फिलिपींस की फिल्म दिखाई जाएगी। वहीं, दूसरी ओर 27 सितंबर को ही अजमेर फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। जिसमें अभिनेता राजेश शर्मा और पुष्पेंद्र सिंह मौके पर मौजूद रहेंगे। 28 सितंबर को फिल्म मंथन एवं एक आयरलैंड की फिल्म ए टाउन वॉल्ड 1995 प्रदर्शित की जाएगी। 29 सितंबर को अभिनेत्री इला अरुण की त्रिकाल दिखाई जाएगी। इस दौरान यह दोनों कलाकार भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Hardoi News : अस्पताल में कार्मियों को बनाया बंधक, उठा ले गए उपकरण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप