Kanpur : लोकल फैंस ने कर दी बांग्लादेशी समर्थक की पिटाई! पुलिस कह रही… ‘हुई थी तबीयत खराब’

Bangladeshi Fan beaten UP : भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के सुपरफैन ‘रॉबी टाइगर’ की कथित रुप से पिटाई के बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। वह अपनी टीम के प्रति समर्थन दर्शाते हुए बांग्लादेश का झंडा लहरा रहे थे और नारे लगा रहे थे। इसी दौरान उनकी कुछ स्थानीय फैंस से बहस हुई, जो बाद में झड़प में बदल गई। इस हमले के कारण वह बेहोश होकर गिर गए और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहीं स्थानीय पुलिस ने पिटाई की घटना से इनकार किया है. उनका कहना है कि तबीयत खराब होने की वजह से उनकी हालत खराब हुई है.
पुलिस बोली सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
पुलिस ने इस घटना में पिटाई की बात से इनकार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो फैन को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और वह ठीक से बोल नहीं पा रहा था। उनका मानना है कि गर्मी के कारण वह डिहाइड्रेशन का शिकार हुए। हालांकि, उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही दी जाएगी।
खंगाले जाएंगे सीसीटीवी फुटेज
स्टेडियम प्रशासन ने कहा है कि बांग्लादेशी फैन के आरोपों की पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। इस घटना की गहराई से जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
मामले में सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत बांग्लादेश के बीच चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान मीडिया सेंटर के सामने एक दर्शक जिनका नाम टाइगर बताया जा रहा है, उनकी तबियत अचानक से खराब हुई और वे वहीं अचानक से गिर गए,इसको देखते ही मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा वहां उपस्थित मेडिकल टीम के सहयोग से स्टेडियम में बने मेडिकल कैम्प में उपचार हेतु ले जाया गया। वहां उनका उपचार कराया गया। वर्तमान में वह स्वस्थ्य और कुशल हैं।उनके साथ एक लाइजन ऑफिसर को भी लगाया गया है ताकि किसी भी असुविधा पर उन्हें तुरंत उपचार या अन्य सहयोग उपलब्ध कराया जा सके। उनके साथ मारपीट की घटना का होना नहीं पाया गया है।
यह भी पढ़ें : विधायक तरुनप्रीत सिंह सौंद ने पंजाब सिविल सचिवालय में परिवार की उपस्थिति में संभाला कार्यभार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप