Uttar Pradesh

Mau News : बाइक सवार की खंबे से टक्कर होने के कारण हुई मौत, परिजन बोले यह हत्या है…

Mau News : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के पास जाने वाले सड़क पर लगे खंबे से युवक की मोटरसाइकिल टक्कर होने के बाद युवक बाइक लेकर खेत में चला गया। जहां उसकी मौत हो गई। यह घटना देर रात करीब दस बजे की है।

सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो खेत में युवक को मृत हालत में औंधे मुंह गिरा पाया। जब कि बाईक खेत में एक तरफ गिरी थी। देखते ही देखते वहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रईसा गांव निवासी पंकज चौहान 28 वर्ष पुत्र राम बदन दवा लेने रविवार को ढाडा चंवर गया था। दवा लेने के बाद मृतक अपने बाईक से वापस घर आ रहा था। जैसे ही वह फिरोज पुर पोल्ट्री फार्म के पास पहुंचा था अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड़े खंबे से टकराने के कारण युवक पानी भरे धान के खेत में बाइक लेकर चला गया।

जान से मारने की धमकी

सुबह जब ग्रामीणों की नजर बाइक और दूसरी तरफ खेत में औंधे मुंह पड़े युवक को देखा तो चौक गये। पास में जाकर देखा तो युवक की मौत हो गई थीं। जबकि क्षतिग्रस्त हालत में बाइक मृतक के पास में ही खेत में गिरी पड़ी थी, उसमें एक गिलास और सिगरेट का पैकेट पड़ा था।

सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और किसी तरह मृतक के शव को खेत से निकलवाने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार के लोगों ने पंकज चौहान की हत्या कर वहां रखने की बात कही। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले पंकज चौहान की कुछ लोगों से मारपीट हुई थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन पुलिस यह मामला एक्सीडेंट का बता रही है।

यह भी पढ़ें : Bijnor News : कब्र में दफन की लाश का हुआ सिर गायब, तांत्रिक विद्या का लगाया जा रहा है अनुमान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button