Bijnor News : कब्र में दफन लाश का हुआ सिर गायब, तांत्रिक विद्या का लगाया जा रहा है अनुमान

Bijnor News

Bijnor News

Share

Bijnor News : बिजनौर के थाना हल्दौर के गांव खारी में एक कब्र में दफनाए गए शव का सिर गायब होने का मामला सामने आया है। जब एक व्यक्ति कब्रिस्तान की तरफ घूमने गया तो उसने एक कब्र को खुर्दपुर्द पाया। गांव के लोगों को यह बात बताई गई, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी।

कब्र के पास पहुंचे लोगों ने देखा कि कब्र खुदी पड़ी है और लाश का सिर गायब है। इस मामले की सूचना थाना हालदार पुलिस को दी गई। कब्रिस्तान थाना हल्दौर पुलिस और क्षेत्राधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर कब्रिस्तान में जांच पड़ताल शुरू की गई।

तांत्रिक विद्या का मामला

पुलिस की जांच में पता चला कि वह कब्र कारी सईफुरहमान की है। जिसकी 25 जुलाई 2024 को मौत हो गयी थी। पुलिस ने बताया कि जिस प्रकार लाश की गर्दन काटी गई है उससे यह प्रतीत होता है कि यह तांत्रिक विद्या के चलते किसी ने यह काम किया है।

पहले लाश की दाढ़ी के बाल काटकर उसकी छाती पर रखे गए और केले के पत्ते, एक लौकी जिस पर कुछ लिखा हुआ है, एक सेंट की शीशी, मांस और शैह जानवर के पंख के कांटे भी वहां पर मिले। पुलिस वहां मिली सामग्री जप्त कर ली है।

पुलिस की जांच

पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे अज्ञात व्यक्ति का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस लाश के साथ जिसने भी छेड़छाड़ की है उसे बक्शा नहीं जाएगा। जैसे ही पता चलेगा उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कब्रिस्तान के पास दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। प्रार्थना पत्र मृतक के पुत्र मोहम्मद फैजान पुत्र स्वर्गीय कारी सैफुरहमान के द्वारा पुलिस को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Bilaspur News : बारदाना फैक्टरी में उठते धुंए ने लिया भीषण आग का रूप… लाखों का माल हुआ खाक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप