Haryana elections : ‘दंगा करने वाला व्यक्ति जानता है…दंगा करेगा तो 7 पुश्तों की कमाई जब्त हो जाएगी’, सोनीपत में बोले CM योगी

Share

Haryana elections : हरियाणा में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में पार्टियों के नेता अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच सीएम योगी ने रविवार को कहा कि आज यूपी में किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है और सबका विकास हो रहा है। दंगा करने वाला व्यक्ति जानता है  कि दंगा करेगा तो उसकी 7 पुश्तों की कमाई जब्त हो जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता थी और बहन व बेटियां सुरक्षित नहीं थी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि आज यूपी में किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है और सबका विकास हो रहा है. पिछले 7.5 सालों में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। दंगा करने वाला व्यक्ति जानता है  कि दंगा करेगा तो उसकी 7 पुश्तों की कमाई जब्त हो जाएगी और गरीब 7 पुश्तों की कमाई जब्त हो जाएगी और गरीब में वितरित हो जाएगी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी, 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। पार्टियां उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रही हैं। इसके लिए पार्टियों ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। एक तरफ कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है दूसरी तरफ बीजेपी का रूख करें तो भाजपा ने अपना संकल्प पत्र भी जारी कर दिया है।

लेबनान में सीरियल पेजर ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत, 2800 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप