Jammu – Kashmir : ‘गोली चलाने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता, अगर गोली आई तो…’, नौशेरा में बोले गृह मंंत्री अमित शाह

Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव की तारीख नजदीक है। ऐसे में पार्टियों के बड़े – बड़े नेता जम्मू – कश्मीर का दौरा कर रहे हैं और अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रही हैं। इसी कड़ी में अमित शाह ने जम्मू – कश्मीर का दौरा किया और नौशेरा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधा। अमित शाह ने रविवार को कहा कि अब बंकरों की जरूरत नहीं है क्योंकि गोली चलाने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता। अगर वहां गोली आई तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि .फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि वे धारा 370 को वापस लाएंगे। फारूक साहब, अब धारा 370 कोई वापस नहीं ला सकता। अब बंकरों की जरूरत नहीं है क्योंकि गोली चलाने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता। अगर वहां गोली आई तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। वे चाहते हैं कि हम पाकिस्तान के साथ वार्ता करें। हम आतंकवाद के समाप्त होने तक पाकिस्तान के साथ वार्ता करने के पक्ष में नहीं हैं।
विधानसभा चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू – कश्मीर विधानसभा में 90 सीटें हैं। इसमें घाटी की बात करें तो 43 सीटें आती हैं। जम्मू संभाग पर आएं तो 47 सीटें हैं। तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण के चुनाव हो गए हैं। दूसरे चरण की बात करें तो 25 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण की बात करें तो 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।
ये भी पढ़ें : लेबनान में सीरियल पेजर ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत, 2800 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप