IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया, अश्विन ने झटके 6 विकेट

Share

IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया। अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। आपको बता दें कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज थी। इसमें भारत ने 1 – 0 से बढ़त बना ली। अब दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में होगा। अश्विन ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 113 रन बनाए थे।

जानकारी के लिए बता दें कि आज बांग्लादेश की टीम बैंटिग करने आई। टीूम का स्कोर 158 रन था शांतो 51 पर खेल रहे थे, लेकिन ज्यादा देर तक क्रिज में नहीं टिक पाए। महज 82 रन ही बना पाए। शाकिब की बात करें तो वह 25 रन बनाकर आउट हो गए। दरअसल, भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 287 रन बनाए। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी थी।

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम ने बाग्लादेश को पहाड़ जैसा ल्क्ष्य दिया। भारतीय टीम ने 515 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया की पहली पारी की बात करें तो 376 रन जड़ दिए थे। बांग्लादेश की पहली पारी की बता करें तो पूरी टीम 149 पर आउट हो गई थी। इससे साफ है कि पूरे मैच में भारत ने चढ़कर खेला।

लेबनान में सीरियल पेजर ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत, 2800 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें