
Delhi CM: 21 सितंबर को होगा आतिशी का शपथ ग्रहण समारोह, अन्य मंत्री भी लेंगे शपथदिल्ली की नई नामित मुख्यमंत्री आतिशी 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। शपथ ग्रहण समारोह में अन्य मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे। इसके बाद 26 और 27 सितंबर को दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया जा सकता है। जहां विश्वास मत भी पेश किया जा सकता है। साथ ही विधायी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।
आतिशी की कैबिनेट का ये हो सकता है समीकरण
नई कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसमें एक अनुसूचित जाति के सदस्य को मौका मिल सकता है। दूसरा चेहरा पूर्वांचल समेत दूसरे किसी क्षेत्र का हो सकता है।
इन चेहरों को मिल सकती है कैबिनेट में जगह
करोग बाग से विधायक राजकुमार आनंद को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। वहीं कुलदीप कुमार का नाम भी चर्चा में चल रहा है। कुलदीप कुमार कुंडली से विधायक है और अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बेहद करीबी माने जाते हैं। लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी रहे हैं।
गिरीस सोनी का भी नाम लगातार सामने आ रहा है जो की मादीपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। सोमनाथ भारती जो की मालवीय नगर से मौजूदा विधायक हैं दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री के पद पर रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे हैं और सबसे बड़ी बात की सभी सातों सीटों में सबसे कम वोट से हारने वाले भी कैंडिडेट रहे हैं।
दुर्गेश पाठक का जो कि राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक हैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बेहद करीबी हैं एमसीडी प्रभारी है और सबसे बड़ी बात की पीएसी मेंबर भी हैं। अगला नाम पूर्वांचल का चेहरा संजीव झा का है जो की बुराड़ी से विधायक हैं और शीर्ष नेतृत्व के बेहद करीबी हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi : CM बनने के बाद आतिशी को मिलेंगी क्या सुविधाएं?, जानिए…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









